झोले में बारिश

झोला साथ लिए चलता हूँ

झोले में बूँदें हैं

बूँदों में बारिश है

बारिश में यादें हैं

यादों में पानी है

पानी है या आँसू हैं

झोला है या आँखें हैं

साथ लिए चलता हूँ बस

थोड़ी बारिश झोले में

-आलोक,

०३ जुलाई, २०२५

Previous
Previous

The Summers We Carry

Next
Next

A story made of fire and time